अजब-गजब MP : बैतूल में दूल्हा घोड़ी की बजाय JCB पर बारात लेकर पहुंचा, कहा- JCB से बहुत प्यार है

बुलडोजर देशभर में अपना नाम कमाने के बाद अब सिर्फ घर तोड़ने के लिए नहीं बल्कि बारात मैं भी इसका उपयोग होने लगा। जी हाँ बता दें, अपना घर बसाने निकले मध्य प्रदेश के बैतूल में रहने वाले सिविल इंजीनियर दूल्हा बुलडोजर पर बारात लेकर चल पड़े। बारात बैतूल के केरपानी की है। अब इसके बाद दूल्हे अंकुश जायसवाल का कहना है, मैं पेशे से सिविल इंजीनियर हूं और मेरा सपना था कि मेरी बारात जेसीबी मशीन पर निकले। इतना ही नहीं अंकुश ने कहा कि उन्हें जेसीबी से बहुत प्यार है। मामा के मध्यप्रदेश में अपराधियों के घर तोड़ने के लिए ही नहीं, घर जोड़ने के काम भी आता है बुलडोजर।