मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए घर को ‘मामा का घर’ नाम दिया है। शिवराज के चाहने वाले उन्हें मामा जी कहकर बुलाते हैं। शिवराज भले ही अब राजगद्दी से उतर गए हों लेकिन आज भी वे प्रदेश के लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। या तो वे किसी के भाई हैं या फिर किसी के मामा। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर बायो में भी भैया और मामा लिख लिया है।
मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है।
पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।
अपने घर के नए पते को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर अपने चाहने वालों के लिए एक बेहद भावुक नोट लिखा है। उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है.’ पता बदल गया है लेकिन मामा का घर तो मामा का घर है. आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा. मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे. आपको जब भी मेरी याद आए या मेरी जरूरत है, नि:शंकोच घर पधारिए आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।
भांजे-भांजियों और बहनों-भाइयों से मेरा दिल का रिश्ता है।
प्रेम और विश्वास की ये डोर कभी टूटेगी नहीं, जनसेवा का महायज्ञ निरंतर चलता रहेगा। pic.twitter.com/CqTPDj2aIy