युवा समागम में दिखा युवाओं का जबरदस्त क्रेज

भोपाल में आयोजित सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया और सात राज्य स्तरीय सम्मेलन में लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल एवं विद्यार्थी ऐप का लोकार्पण भी किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, शक्तिशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। भारत अब दुनिया के सामने आंखें झुकाकर नहीं, नजरें मिलाकर बात करता है ।

हमारा देश जैसे बढ़ रहा है, अपना मध्यप्रदेश भी बढ़ रहा है, बदल रहा है। हम इसे और बदलना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए हमें आपका साथ चाहिये।
सरकार के साथ समाज और युवाओं का साथ चाहिये। आप केवल साधारण युवा नहीं हैं, बल्कि #CMCLDP के छात्र हैं मुख्यमंत्री ने अपने की प्रशंसा करते हुए कहा की युवा वह है जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा वह है जो ठान ले, उसे पूरा करके दिखाता है। आपके साथ मिलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर विकसित और समृद्ध प्रदेश बनाकर दिखाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की अपने लिए जिए तो क्या जिए, ए दिल! तू जी जमाने के लिए।
आइये जनता की जिंदगी को बदलें मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएं। जनता की जिंदगी बदल पाए तो अपनी जिंदगी भी धन्य होगी। #CMCLDP मेरा अभिन्न परिवार है।
अब हमारा मध्यप्रदेश तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। एक तरफ अधोसंरचना के निर्माण का काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ जनता की जिंदगी बदलने का अभियान भी चल रहा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने युवाओं के लिए कहा की मेधावी बच्चों का मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, लॉ आदि में एडमिशन होने पर उनकी फीस माता-पिता नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश सरकार भरवायेगी। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की अर्थव्यवस्था की भी बात कही उन्होंने कहा की
एक जमाना था जब मध्य प्रदेश का बजट केवल ₹21 हजार करोड होता था। हम इसे बढ़ाकर ₹2 लाख 79 हजार करोड रुपए ले गए, इस बार ₹3 लाख करोड़ के पार ले जाएंगे। देश की अर्थव्यवस्था में कभी हमारा योगदान 3.6% होता था, आज बढ़कर 4.6% हो गया है।लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब हमने ‘लाडली बहना योजना’ बनाई है। इसमें बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी सालभर में 12 हजार रुपये दिये जायेंगे।लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब हमने ‘लाडली बहना योजना’ बनाई है। इसमें बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी सालभर में 12 हजार रुपये दिये जायेंगे। खेती में मध्यप्रदेश ने चमत्कार करते हुए अन्न के भंडार भर दिए और गेहूं के उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ दिया। सिंचाई की क्षमता 7.5 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर हो गई है। गड्ढों वाली सड़कों के मध्यप्रदेश में आज शानदार हाईवे का निर्माण हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा की #CMCLDP का यह पाठ्यक्रम अब शासन के अन्य पाठ्यक्रमों के समकक्ष माना जायेगा। इसके साथ उच्च शिक्षा विभाग सहित शासन के अन्य विभागों की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ भी सीएमसीएलडीप के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को भी दिया जायेगा

CMCLDP के सभी मेरे बेटे-बेटियों को शासन की योजनाओं के मूल्यांकन के लिए मानदेय सहित अधिकृत किया जायेगा। ताकि आपके काम के साथ-साथ उसका पारिश्रमिक भी सुनिश्चित हो जाये।
संकल्प लें कि साथ चलेंगे, शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करेंगे, नेतृत्व क्षमता का विकास करते हुए स्वयं भी आगे बढ़ेंगे, और लोगों का जीवन भी बदलेंगे