1 करोड़ 14 लाख के इनामी नक्सलियों मारने वाली पुलिस किस राज्य की हैं,पढ़िए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस लाइन, भोपाल में नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिये हुआ है तो अपनी मेहनत,योग्यता, लग्न से नव आरक्षक नियुक्त होने के लिए बधाई देता हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साधारण वर्दी नहीं है, यह वर्दी है अपराधों को कुचलने,सज्जनों का उद्धार करने,निर्बलों को ताकत देने,इसके मान को कभी गिरने मत देना। हमने तय किया कि प्रदेश में डकैतों को खत्म करना है
मप्र पुलिस जवानों ने अधिकारियों के नेतृत्व में डकैतों को खत्म कर दिया। आज कोई भी सूचीबद्ध डकैतों का समूह प्रदेश में नहीं है , 1 करोड़ 14 लाख के इनामी नक्सलियों को हमारी पुलिस ने मार गिराया।
मप्र पुलिस का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, मप्र पुलिस ने कश्मीर जाकर भी अपना योगदान दिया है
हैदराबाद भी मप्र पुलिस गयी थी। जब जब भारत के किसी हिस्से में चाहे वह नागालैंड-त्रिपुरा हो, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों ने सिर उठाया मप्र पुलिस ने उनका सिर कुचल दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सट्टेबाजों और जुआ खिलाने वालो दूर रहने की सलाह पुलिस को दी। हमारी दो मां है,एक जन्म देने वाली और दूसरी भारत माता,दोनों मांओं के दूध की लाज रखना । साथ ही मुख्यमंत्री ने कोविड काल मे पुलिस की भूमिका की सराहना की और कहा मुझे मप्र पुलिस पर गर्व है।