महापौर, अध्यक्ष, पार्षद के मानदेय,भत्ता होगा दोगुना -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल आयोजीत नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला -सह-सम्मेलन का शुभारंभ कन्यापूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि

मुक्तसङ्गोऽनहंवादी धृत्युत्साहसमन्वितः।
सिद्ध्यसिद्ध्योर्निर्विकारः कर्ता सात्त्विक उच्यते।।

हम अहंकार न लाएं, हमेशा विनम्र बने रहें। मुख्यमंत्री हो, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष या पार्षद सभी जनता के सेवक हैं।

जनता को सफाई, बिजली, पानी आदि संबंधी कोई भी कष्ट होगा, तो सबसे पहले पार्षद के पास लोग पहुंचते हैं।

ऐसे में आप पार्षद भाई-बहनों को धैर्य नहीं खोना है। आप सदैव उत्साह के साथ जनता की सेवा करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर,सीने में आग और माथे पर बर्फ हो, यही जनप्रतिनिधि के लिए मंत्र है।

इसका मतलब है कि सुबह लोगों से मिलिये। मुंह में शक्कर का अर्थ है कि कड़वा मत बोलो। सीने में आग का मतलब काम करने की तड़प और माथे पर बर्फ यानी दिमाग ठण्डा रखो

मध्यप्रदेश की धरती पर गुंडे, बदमाशों और दबंगों पर कार्रवाई करके 21 हजार एकड़ जमीन इनसे मुक्त कराई है।

अब इन जमीनों पर गरीबों को मकान बनाकर देने के लिए हम संकल्पित हैं।

पार्षदों की जिम्मेदारी मेयर और अध्यक्ष से अधिक बड़ी है। मुख्यमंत्री-मंत्री आपके कारण ही अच्छा काम कर पाएंगे। इसलिए धैर्य व उत्साह से हमेशा भरे रहना।

नई अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों को जेल भेज दिया जायेगा, लेकिन जो पुरानी अवैध कॉलोनियां हैं और उसमें लोग रह रहे हैं, उसे वैध करके उसमें बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

नई अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों को जेल भेज दिया जायेगा, लेकिन जो पुरानी अवैध कॉलोनियां हैं और उसमें लोग रह रहे हैं, उसे वैध करके उसमें बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने नागरीय निकाय के समस्त जनप्रतिनिधियों के मानदेय और भत्ता बढ़ाकर दोगुना किया।

हमने कानून बनाया है “पब्लिक सर्विस डिलीवरी गारंटी एक्ट“।

सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अगर कोई अधिकारी निश्चित समय सीमा में परमिशन नहीं दे रहा है तो अधिकारी के खिलाफ जुर्माना हर दिन लगता जाएगा और वह हर्जाने के रूप में दिया जाएगा।

आप पूरे दिन और सप्ताह की समय सारणी बनाएं कि दिन में एक घंटा वार्ड में भ्रमण करूँगा, एक घंटा कार्यालय में बैठूंगा, एक घंटा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखूंगा ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो।

अपना संकल्प है “सबको आवास”, और उसकी पहली चीज है सबको जमीन।
हम एक फैसला कर रहे हैं कि 31 दिसंबर 2022 तक शहरों में जो गरीब जहां रह रहा है वहां उसको रहने की जमीन का पट्टा दे दिया जाएगा

अभी वॉर्डों में शिविर लगाकर हमने 38 जनहितकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया।
आपसे आग्रह है कि अपने वॉर्डों में भ्रमण कीजिये और जो छूट गया हो, उसे योजनाओं का लाभ दिलवाइये:

हम सरल नियम प्रक्रिया बनाकर पुरानी अवैध कालोनियों को वैध करने का काम करेंगे ताकि मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय भाई बहनों को कोई परेशानी ना हो।

नगरीय निकायों की सड़कों के पुनर्निर्माण की जरूरत है।
हम ₹770 करोड़ उन सड़कों के सुधार के लिए खर्च करेंगे
सफाई कर्मचारी के लिए समूह बीमा योजना लागू है, उसमें मृत्यु होने पर ₹2लाख की राशि दी जाती है।
हम उसको बढ़ाकर ₹5 लाख की व्यवस्था करेंगे

आपसे आग्रह है कि शहर में कुछ स्थान निर्धारित कीजिये, जहां पौधे लगाये जा सकें, ताकि हमारी धरती हरी-भरी रहे।

मैं भी प्रतिदिन पौधरोपण करता हूं, आपसे और नागरिकों से अनुरोध है कि शुभ अवसर पर अवश्य पौधे रोपिये:

जनता को समयसीमा में सुविधाओं का लाभ दिलाना हमारा कर्तव्य है। कौन सी सुविधा कितने दिन में और कैसे दी जा सकती है, इसकी पूरी जानकारी पार्षदों व अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के पास हो।

कार्यक्रममें नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, महापौर,अध्यक्ष, पार्षद जन उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us