पूर्व सैनिकों के साथ अब तक की सबसे बड़ी ठगी

निवेश करके ज्यादा फायदा दिखाकर लोगों को ठगना कोई नई बात नही हैं पर लोग घटनाओं के बाद भी सचेत नही हो रहे हैं। इसी तरह मप्र में कम निवेश दिखाकर ज्यादा फायदा होगा की घटना घटी हैं।
ग्वालियर में 200 से अधिक सेवानिवृत्त सैनिकों, उनके परिजनों और रिश्तेदारों से करीब 50 से 70 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड सैनिकों ने एसपी को इसकी शिकायत की है। पुलिस के अनुसार नेक्सा एवरग्रीन कंपनी ने गुजरात के धुलेरा में जमीनों में निवेश कराने के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर ठग लिया
ठगी के शिकार रिटायर्ड फौजी रामदीन सिंह भदौरिया के अनुसार उक्त कंपनी के चार संचालकों ने उन्हें बताया था कि आप सभी चेन बनाइए। आपकी निवेश राशि के एवज में हर महीने कंपनी आपको पांच हजार से लेकर 81 हजार रुपये तक का रिटर्न देगी और पूरी मूल रकम 60 किस्तों में आपको वापस कर दी जाएगी। कंपनी ने कुछ समय तक तो राशि भेजी, लेकिन बाद में राशि भेजना बंद कर दी। निवेश करने वालों ने जब जानकारी जुटाई तब हकीकत सामने आई। इसके बाद निवेश करने वाले कुछ लोग गुजरात पहुंचे तो पता चला कि कंपनी इस तरह का कोई व्यापार नहीं करती है। यह कंपनी केवल रिटायर्ड फौजियों को ही अपने जाल में फंसाती है।
हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।