अजब-गजब MP : 8 करोड़ रुपए के टमाटर बेचने वाले किसान की सक्सेस स्टोरी, इंटरव्यू लेने खुद पहुंचे कृषि मंत्री

मध्यप्रदेश में हरदा जिले के एक किसान परिवार की अनोखी सफलता की कहानी को सुनकर एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल खुद चलकर उनका इंटरव्यू लेने उनके गांव पहुंच गए। जब उनसे कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूछा सफलता का राज पूछा तो किसान ने बताया कि उन्होंने आठ करोड रुपए का टमाटर भेजा है। बता दें, यह कहानी है हरदा जिले के एक संयुक्त किसान परिवार की जिसने बागवानी फसलों को चुनकर करोड़ों में कमाई की और सैकड़ों मजदूरों के लिए रोजगार भी दिया। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल किसान परिवार से मुलाकात करने उनके गांव पहुंचे और एक पत्रकार वर्ण कर उनका इंटरव्यू भी लेने लगे।

मधुसूदन धाकड़ का साहस

दरअसल, सिरकंबा गांव में मधुसूदन धाकड़ नाम के एक किसान ने टमाटर, शिमला मिर्च, मिर्च और अदरक की खेती की। मधुसूदन ने 60 एकड़ में मिर्च, 70 एकड़ में टमाटर और 30 एकड़ में अदरक लगाया है। इन में औसतन 8 से 10 लाख प्रति एकड़ का प्रॉफिट हुआ है। कृषि मंत्री कमल पटेल से बातचीत करते हुए मधुसूदन ने बताया कि उन्होंने अकेले 8 करोड रुपए का टमाटर ही भेज दिया है।

धाकड़ ने बताया कि इस साल टमाटर में 12 से 14 लाख रुपये प्रति एकड़ का रिटर्न मिल रहा है। करीब आठ करोड़ रुपये का टमाटर बिक चुका है। जबकि लागत 2 लाख रुपये प्रति एकड़ आई थी। मिर्च की खेती में सात से आठ लाख रुपये का रिटर्न आया है। इनके यहां 350 श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ है।

पारंपरिक फसलों को छोड़ना अच्छा फैसला साबित हुआ

प्रगतिशील किसान मधुसूदन धाकड़ का परिवार संयुक्त रुप से खेती के काम में लगा है। बीते कुछ वर्षों से इस किसान परिवार ने खेती के पैटर्न को बदल कर रख दिया है। यह उनका एक कदम लाभकारी साबित हुआ है। गेहूं, चना, सोयाबीन जैसी परंपरागत फसलों की जगह इस किसान परिवार ने बागवानी को चुना और अपनी डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर टमाटर, मूंगफली, मिर्च, शिमला मिर्च और अदरक उगा कर समृद्धि का नया मार्ग खोल लिया। कृषि मंत्री कमल पटेल इस परिवार से मिलने पहुंचे जहां वह एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए।

जिन फसलों की डिमांड उनकी हो खेती

कृषि मंत्री कमल पटेल ने मधु धाकड़ को दूसरे किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। यह किसान परिवार अपने आप में मिसाल है. जिसमें खेती के पैटर्न को बदलकर कमाल कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को यही बताने का प्रयास कर रही है कि उन फसलों की खेती की जाए जिनकी मार्केट में डिमांड है।

बागवानी में लागत और मुनाफा दोनों अधिक

पटेल ने मधु धाकड़ से कुल 150 एकड़ क्षेत्र में टमाटर, शिमला मिर्च, अदरक के लिए वर्गीकृत किए गए रकबे की जानकारी ली। प्रत्येक फसल के उत्पादन पर आने वाली लागत और मुनाफे की जानकारी भी हासिल की। ताकि दूसरे किसान भी इससे कुछ सीख सकें। कृषि मंत्री ने कहा कि परंपरागत खेती की जगह बागवानी में लागत अधिक आती है लेकिन मुनाफा भी उसी के अनुसार मिलता है। यह किसान परिवार प्रति एकड़ करीब दस लाख रुपए का मुनाफा अर्जित कर रहा है। इसके साथ ही करीब 350 खेतिहर मजदूरों के लिए रोजगार का इंतजाम भी कर दिया है. यह उससे भी अच्छी बात है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us