शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फिर पूछा सवाल
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सावल करते हुए कहा कि मित्रों कमलनाथ जी से मैं लगातार सवाल पूछ रहा हूं।
झूठ के सहारे कमलनाथ बेचारे,वह पिछले चुनाव में भी झूठ के सहारे ही थे वचन देकर पूरे नहीं किए, निभाए नहीं और अब फिर नया वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का अभियान उनका चल रहा है लेकिन पुरानों का क्या हुआ।
मैं आज फिर पूछ रहा हूं कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40% का ओवरल बजट का प्रावधान करेंगे आपने क्या किया।
मैं फिर कह रहा हूं आपने बेगा, भारिया, सहरिया जैसी गरीब बहनों के लिए जो ₹1000 महीना हम देते थे वह भी बंद कर दिए थे आप के वादे का क्या हुआ।
भारतीय जनता पार्टी जहां लगातार जमीनी कार्य करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी पकड़ मजबूत कर रही है वही लगातार शिवराज सिंह चौहान जनसंपर्क और जनता के बीच नित नई योजना जाकर मध्य प्रदेश का जनमानस अपनी तरफ लगातार खींच रहे हैं।
वही कमलनाथ जो कि पीसीसी चीफ है, कमलनाथ बंद कमरे की बैठक करना पसंद करते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार उन पर आरोप लगते रहे हैं कि वह एक कंपनी सीईओ की तरह कार्य करना पसंद करते हैं जमीनी राजनीति नहीं।