शिवराज सरकार गरीबों को देगी मुफ्त में प्लाट
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश की आम जनता के हित मे एक और महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इस बार शिवराज सरकार प्रदेश के हर गरीब को भूमि स्वामी बनाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक के पहले सभी मंत्रियों से कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नए साल पर गरीबों नई सौगात देने जा रही है।
सरकार गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि सरकार मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का कल टीकमगढ़ से शुभारंभ 4 जनवरी का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं टीकमगढ़ गया था तो लोगों ने बताया कि घर मे रहने के लिए जगह नहीं है। तब हमने कल्पना की थी कि ऐसी योजना लागू करेंगे जिससे लोगों का अपना भूखंड हो। कल टीकमगढ़ जिले के 10 हज़ार 500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित करेंगे। शिवराज ने बताया कि यह पट्टा पति पत्नी के नाम पर होगा। कोई प्रीमियम नहीं लगेगा। नये साल में गरीबों को नई सौगात मिलेगी। भूखंड का मॉडल साइज 600 वर्ग फुट और स्थानुसार रहेगा । यह योजना टीकमगढ़ जिले से शुभारंभ, बाद में सभी जिलों में यह योजना क्रमशः ज़ारी रहेगी ।
4 जनवरी को मध्यप्रदेश सरकार टीकमगढ़ से मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के तहत हर गरीब जरूरत मंद को लगभग 600 वर्गफीट का प्लॉट दिया जाएगा। जिसका पट्टा भी हितग्राहियों को दिया जाएगा। पट्टा मिलने के बाद हितग्राही उस जमीन पर अपना घर बना सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। ज्ञात रहे कि सरकार टीकमगढ़ जिले के 10 हज़ार 500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित करेगी।