शिवराज कैबिनेट की बैठक दिल्ली में होगी
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शिवराज सरकार पूरी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. इसी के मद्देनजर शिवराज सिंह अपनी अगली कैबिनेट बैठक दिल्ली में करने वाले हैं। आगामी 2 फरवरी को दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण होना है। इसी दिन मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट भी बुलाई है।
भोपाल – शिवराज सरकार में कैबिनेट बैठक को लेकर प्रयोग होते रहे हैं। शिवराज का आमतौर पर साल की शुरुआत में कैबिनेट की बैठक को खास बनाने का प्रयास रहता है। इस बार साल की शुरुआत में तो नहीं लेकिन नए साल के फरवरी महीने में माना जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में किए जाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक इसकी वजह ये है कि दिल्ली में नया मध्यप्रदेश भवन बना है और दो फरवरी को इसका लोकार्पण भी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक के लिए सीएम शिवराज समेत कैबिनेट के बाकी सहयोगी भी आगामी एक फरवरी तक दिल्ली पहुंच जाएंगे और संभवत दो फरवरी को दिल्ली में बैठक होगी.
2023 का साल शिवराज सरकार के लिए इम्तिहान का साल है. शिवराज की सरकार हमेशा नवाचार करती रही है. इसी परिप्रेक्ष्य में वह इस बार कैबिनेट की बैठक दिल्ली में अपने नए मध्यप्रदेश भवन में करने जा रही है. इसके साथ ही एक पंथ दो काज के अंदाज में यह बैठक होगी. कैबिनेट की इस बैठक के साथ ही मंत्री चुनावी तैयारियों को लेकर कमर कस लेंगे. पांच फरवरी से 25 फरवरी के बीच पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं निकाली जाएंगी.
कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दो फरवरी को दिल्ली में जो मध्यप्रदेश भवन बनाया गया है, उसका लोकार्पण है. कैबिनेट के सभी मंत्रियों की इसमें मौजूदगी रहेगी. इसके पहले मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी की वादियो में भी कैबिनेट बैठक हो चुकी है।