हवाई जहाज में सवार होकर शिवराज और वीडी की प्रदेश वासियों को बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने चार्टर प्लेन में हवाई यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश वासियों को नर्मदा जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज मां नर्मदा जी की जयंती है नर्मदा जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई,
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मेरे साथ हैं, हम एक ही प्रार्थना करते हैं कि मैया मध्यप्रदेश पर कृपा की वर्षा करते रहना।
आप के कारण ही मध्यप्रदेश के खेतों में सिंचाई हो रही है, अन्य के भंडार किसानों के भर रहे हैं, पीने का पानी मिल रहा है बिजली मिल रही हैं , अब तो आपके पानी की सतह पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन करेंगे,मध्यप्रदेश आपके कारण है,मध्यप्रदेश पर आपकी कृपा सदैव बनी रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा के इन दोनों के फोटो जारी होते ही सियासत के गलियारों में नए तरह के समीकरण बनते दिखाई देने लगे हैं जिसकी चर्चा आज जोरों पर है।