महाकाल मंदिर में अब नही ले जा सकेंगे मोबाइल,जानिये वजह
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरअसल आए दिन मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले सामने आ रहे थे, जिससे मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंच रही थी. अब मंदिर समिति ने बाहर ही मोबाइल रखने के लिए लॉकर बनाए हैं।
इन मोबाइल लॉकर्स में श्रद्धालुओं के मोबाइल रखे जाएंगे और क्यूआर कोड के माध्यम से उन्हें टोकन दिया जाएगा और टोकन दिखाने पर मोबाइल उन्हें वापस कर दिए जाएंगे. इस व्यवस्था से मंदिर में आए सभी श्रद्धालु और पुजारी खुश दिखाई दिए. इस व्यवस्था के लिए मंदिर समिति की तरफ से 10 हजार लॉकर बनवाए गए हैं।