मप्र में आएंगे नए मेहमान, इस नेशनल पार्क में आएंगे 5 बाघ
मप्र के माधव नेशनल पार्क में फिर दहाड़ेंगे बाघ,शिवपुरी जिला फिर से 5 टाइगरों से आबाद होगा। जानकारी के अनुसार जनवरी माह में 3 आएंगे जिसमें एक नर और दो मादा बाघ रहेंगे।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में तीन बाघ लाए जा रहे हैं। जिसमें दो मादा और एक नर है। जनवरी में ही टाइगर लाए जाएंगे। दूसरे चरण में दो बाघ और लाए जाएंगे। बता दें कि फ्री रेंज टाइगर लाने के लिए माधव राष्ट्रीय उद्यान को केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने टाइगर की पुनर्स्थापना के लिए अनुमति दी थी। वहीं, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने भी पहले ही मंजूरी दे दी थी।