टाटा,बिरला सहित 500 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में

देश में स्वच्छ शहर के रूप में पहचान बनकर उभरे इंदौर शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 11-12 जनवरी को आयोजित की जा रही है जिसमें 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे। समिट में 20 से अधिक देशों के राजदूत/उच्चायुक्त/महावाणिज्य दूतावास/राजनयिक भाग लेंगे। जीआइएस के अंतर्राष्ट्रीय मंडप में, 9 भागीदार देश और 14 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन करेंगे।
सर्वश्री कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल सहित भारत के 500 से अधिक प्रमुख उद्योगपति जीआइएस में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समिट को लेकर काफी उत्साहित हैं वो तैयारियों को लेकर हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं पिछले वर्षों में हुई समिट से हटकर मप्र में बड़ा निवेश लाकर मप्र के विकास को अधिक गति देने की तैयारी पर हैं।