मप्र कांग्रेस पार्टी के विधायक ने चलाया तमंचा

आये दिन कांग्रेस के नेता किसी न किसी मामले में उलझते नजर आ रहे हैं अब मप्र की कोतमा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुनील सराफ फिल्मी गानों में जमकर थिरकते और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसकी शिकायत पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल ने पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं भाजपा के मनोज द्विवेदी ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी से इस घटना के बारे में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की हैं। इससे पहले भी इन्ही विधायक पर छेड़छाड़ के आरोप लगे थे।