भगवान राम और हनुमान भाजपा के कार्यकर्ता नहीं है- उमा भारती

इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार तीखे सवाल जवाब कर रही हैं हाल ही में उन्होंने जिस प्रकार से लोधी समाज के कार्यक्रम में भाजपा को वोट ना देने की वकालत की तो मीडिया और चैनलों की सुर्खियों में उमा भारती छाई रही, अब आज उन्होंने भगवान राम को लेकर भी कुछ इसी तरह बयान दिया है उन्होंने कहा कि
कोई संप्रदाय या पार्टी किसी की बंधक नहीं हो सकती, भगवान राम और हनुमान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है, जब बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, पोलिटिकल सिस्टम नहीं था, जब मुगलों का राज था तभी हनुमान जी थे, जब अंग्रेजों का राज था तभी हनुमान जी के कलयुग के पहले जब द्वापर युग था तभी हनुमानजी थे, राजारामजी थे
अगर हमने ये बीजेपी वालों ने यह सोच लिया कि हमने आंखें खोली तो सूरज चांद निकल आए हैं ये भ्रम पाल लिए तो ये विनाशकारी साबित हो सकता है
हमेशा अहंकार से मुक्त रहना है, हनुमान जी किसी के भी साथ हो सकते हैं, यह बात मैं पहली बार नहीं बोल रही हूं
आपको याद हो तो जब राम चंद्र भूमि मंदिर में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने चंदा दिया तो बीजेपी के कुछ लोगों ने खूब मखौल उड़ाया तो मैने उन्हे तुरंत कहा खबरदार रामभक्ति पर किसी ने मजाक उड़ाया तो, रामभक्ति पर आपने कॉपीराइट नहीं कर लिया है
राम का भक्त कोई भी हो सकता है हनुमान का भक्त कोई भी हो सकता है कोई भी देशभक्त हो सकता है हम भी हो सकते है
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार ट्वीट करके अपनी दी हुई प्रतिक्रिया को लेकर भी स्पष्टिकरण दे चुकी हैं ताकि उनसे मीडिया से जुड़े लोग एक ही तरह के सवाल न करें।