गोली चलाने वाले विधायक के पक्ष में खड़े हुये नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह

कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के हर्ष फायर मामले पर बोले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, साथ नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय पार्टी को चाल चरित्र चेहरा देखना चाहिए।
सुनील सराफ ने कोई अपराध ने किया उन्होंने नववर्ष और उनके जन्मदिन पर हर्ष फायर किया है तो यह कोई आपत्तिजनक बात नहीं होती हैं
लाइसेंस इसलिए दिया जाता है की लोग सुरक्षा करे, निशाना बाजी सीखे
गृहमंत्री छोटी-छोटी बातों पर f.i.r. कराते हैं इससे कांग्रेस की विधायक और कांग्रेस दबने वाली नही हैं।
2023 में हम जवाब देंगे और इस चुनाव में प्रदेश से बीजेपी का सफाया होगा।