ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथों से किस मंत्री को पहनाई चप्पल?

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें वह शिवराज सरकार के एक मंत्री को स्वयं अपने हाथों से चप्पल पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है। दरअसल सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने 25 दिसंबर को यानी 66 दिन बाद चप्पल पहनी थी। बता दें कि मंत्री प्रधुम्न सिंह ग्लालियर के फूलबाग से सेवानगर रोड,गेंडे वाली सड़क की हालत खस्ताहाल सड़क को देखकर अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे थे और सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ था. इससे उससे गुजरने वाले लोग काफी परेशान होते थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने इस समस्या को लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी शिकायत की। इसके बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संकल्प लिया था कि जब तक इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक वे जूता चप्पल नहीं पहनेंगे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के इस संकल्प के बाद सरकारी अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्य तेज किया और उसे पूरा किया। अब तकरीबन सभी सड़कों का निर्माण का काम कार्य पूरा हो चुका है।

25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का संकल्प पूरा हो गया । इस उपलक्ष्य पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं अपने हाथों से प्रधुम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाईं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार अपने हाथों से किसी को चप्पण पहनाई है। ऐसे में लोग सिंधिया को किसी को चप्पल पहनाता हुए देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। केंद्रीय मंत्री के हाथों चप्पल पहने के बाद हालांकि चप्पल पहनने के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए। प्रधुम्न सिंह तोमर अक्सर कुछ अलग करने की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार सिंधिया के हाथों चप्पल पहनने के कारण चर्चा में बने हुए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us