308 वर्ष पुराने गांव का नाम हुआ जगदीशपुर

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भोपाल के गांव इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इतिहास में 308 साल पहले इस गांव को जगदीशपुर के नाम से ही जाना जाता था. तब ये भोपाल रियासत का ही हिस्सा था। इस्लामनगर के लोग काफी समय से इसका नाम बदलकर पुराना नाम जगदीशपुर करने की मांग कर रहे थे। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने 2022 में इसका नाम बदलने की दिशा में काम शुरू किया था।
भारत में ऐसे शहर और प्रमुख स्थलों के नाम जो मुगल शासकों और मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा बदल कर मुस्लिम नाम रख दिए गए थे अब उनको लगातार बदला जा रहा है। उसी तर्ज पर भोपाल को वापिस भोजपाल करने की कवायद भी चल रही हैज इससे पहले होशंगाबाद शहर को भी नर्मदापुरम एवं इलाहाबाद शहर को प्रयागराज प्राचीन नाम कर भारतीय जनता पार्टी के राज्य सरकारों ने किया हैं।