कांग्रेस के नेता अब हाथ पाव तोड़ने की बात कर रहे हैं
एक के बाद एक कांग्रेस नेताओं के बिगड़ते बोल कांग्रेस पार्टी को मुसीबत में डालते जा रहे हैं, पहले तो बड़े नेता बयान देते थे जिससे राष्ट्रीय मुद्दे अपने आप बन जाते थे और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को घेरने का मौका मिल जाता था, पर अब कांग्रेस के छोटे नेताओं ने भी अपनी पार्टी को घिरवाने की कसम खा ली है।
जबलपुर के अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौक में कांग्रेस की ओर से ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरूआत की गई। यहां कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना और जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू के साथ ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन भी शामिल हुए थे। भाषण के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन ने मंच से कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा, भारत जोड़ो हो गया, हाथ जोड़ो हो गया। इसके बावजूद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो पूरे जबलपुर में अब ‘हाथ पाव तोड़ो यात्रा’ होगी।
भाजपा नेताओं ने इस मामलें पर कार्यवाही की मांग की जिसके बाद थाना प्रभारी श्यामलाल वर्मा का कहना है, कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन के द्वारा जनता को गुमराह करने जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है। उन पर धारा- 155 और 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर किया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।