भोपाल में बड़ा आयोजन, 600 हिन्दू नेता करेंगे लव जिहाद और धर्मांतरण पर चिंतन

भोपाल में होने जा रहा हैं हिन्दू जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक जिसमें लगभग 600 लोगो के ऊपर कार्यकर्ता शामिल होंगे।
10,11,12 फरवरी को यह आयोजन भोपाल के VNS कॉलेज में होने जा रहा हैं। बैठक में हिंदुओं से जुड़े विषय लव जिहाद,धर्मांतरण आदि विषयों पर चर्चा होगी।
इतनी बड़ी बैठक का आयोजन पहली बार होने जा रहा हैं जिसमें देशभर के हिन्दू संगठन के इतने सारे नेता, कार्यकर्ता एकसाथ इकठ्ठे होंगे।
हिंदू जागरण मंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन है जिसमें हिंदुओं से जुड़े विषयों पर कार्यकर्ता तैयार किए जाते हैं एवं संगठित कर हिंदुओं से जुड़े मुद्दों को जन जागरण कर प्रचार प्रसार कर उठाए जाते हैं इसलिए इस बैठक में r.s.s. से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक शामिल होंगे।