विज्ञान के लिए दौड़ेगा भोपाल
मप्र में विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिये 19 जनवरी को दौड़ेगा भोपाल,जिसमें रन फार साइंस मैराथन का किया जा रहा आयोजन। आयोजक मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रहेगा। साढ़े तीन किलोमीटर की होगी मैराथन,टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होगी जो एलआरसी बिल्डिंग के रास्ते होते हुए मैनिट कैंपस पहुंचेगी। मैराथन में लगभग 2 हजार से अधिक स्कूली स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स व जनसामान्य शामिल होंगे।मैराथन का फ्लैग आफ सुबह 7.30 बजे मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा करेंगे।