भगवान शिव-पार्वती के विवाह के बाद अब होगा उज्जैन में रिसेप्शन
उज्जैन में फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी महा प्रदोष पर्व काल पर भगवान महाकाल के विवाह का भोज आयोजित हो रहा है। इस नगर भोज मे बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं। आयोजन समिति से जुड़े महेंद्र कटियार ने बताया कि भगवान के विवाह का रिसेप्शन पिछले 23 वर्षों से लगातार हो रहा है। राजाधिराज भगवान महाकाल के विवाह के सहभोज के लिए जो पत्रिका छपाई गई है, वह भी आकर्षण का केंद्र है। आयोजन में साधु-संत, महामंडलेश्वर सहित आम लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं