सीएम शिवराज के निर्देश पर एक्शन में भोपाल पुलिस प्रशासन, विदेशी नागरिक से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी पकड़ाए
भोपाल। मंगलवार थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले विदेशी नागरिक से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आदतन अपराधी हैं और उन्होंने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया था। विदेशी नागरिक से लूटपाट की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज ने मामले में संज्ञान लेते हुए भोपाल पुलिस के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त रुख के बाद एक्शन में आए पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मामले में दोषी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विदेशी नागरिक ने आरोपियों को पकड़ने पर भोपाल पुलिस प्रशासन की तारीफ की है।
पुलिस के मुताबिक पुर्तगाल निवासी नुनू रोजिस इन दिनों भारत भ्रमण पर आए हुए हैं। नुनू 23 अक्टूबर को भोपाल पहुंचे और रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल सूर्या में रूके। थोड़ी देर होटल में रुकने के बाद दोपहर करीब 3 बजे वह पैदल ही छोटे तालाब की तरफ घूमने निकल गए। जैसे ही वह सेंट्रल लाइब्रेरी से थोड़ा आगे निकले तभी पीछे से 3 लड़के आए और लूटपाट की नियत से उनसे मारपीट करने लगे। इस बीच एक बदमाश ने पुर्तगाली युवक का 200 डालर (17 हजार रूपए) कीमती ब्रांडेड चश्मा छीन लिया और फिर तीनों बदमाश इतवारा की तरफ भागने लगे। पुर्तगाली युवक द्वारा आरोपियों का पीछा करने पर एक बदमाश ने पास पड़े पत्थर से उस पर हमला कर दिया जिससे उसके दाहिने कान में गंभीर चोट लग गई।
विदेशी नागरिक ने होटल पहुंचकर बताई आपबीती
घटना के बाद किसी तरह विदेशी नागरिक वापस होटल पहुंचा और अपने साथ हुई लूटपाट की घटना के बारे में होटल स्टाफ को बताया। होटल स्टाफ ने कान से अधिक खून बहता देख युवक को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की सूचना पर कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीसीपी रियाज इकबाल, एसीपी गोपाल सिंह चौहान समेत मंगलवारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल से घटना का विवरण पूछा और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज किया।
तीन दर्जन फुटेज चेक कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
मंगलवारा थाना पुलिस ने घायल युवक द्वारा बताए हुलिए के अनुसार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी इस बीच पुलिस के आला अधिकारियों ने होटल से लेकर घटनास्थल तक के रास्ते में घटना का फिर से रिक्रिएशन किया। इस दौरान पुलिस ने रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो शाहजहानाबाद निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद फैसल, सरवर अली और अफजल खान वारदात को अंजाम देते फुटेज में दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और उन पर मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामले पूर्व में दर्ज हैं।