अब सीएम शिवराज की राह पर चलेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

- एमपी की तर्ज पर यूपी में भी शुरू होगी हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई
यूपी। एमपी में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने के बाद अब यूपी सरकार भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करवाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए यूपी में मेडिकल की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद भी करवा लिया गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा कि बाकी पुस्तकों के लिए एमपी में बनाए गए हिंदी के पाठ्यक्रम का अनुसरण किया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर जानकारी दी कि अब यूपी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने के लिए कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है। आगामी वर्ष से यूपी के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं को हिंदी में पढ़ने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज द्वारा एमपी में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करवाने का ऐलान करने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ यूपी में उस मॉडल को अपनाने की तैयारी में लग गए थे। अब जल्द ही एमपी के छात्रों की तरह यूपी के छात्रों को भी हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा।

पढ़ाई का स्तर प्रभावित न हो इसका रखा जा रहा विशेष ध्यान
एमपी में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करवाने के लिए तैयार की गई तीनों पुस्तकों में विशेष रुप से यह ध्यान दिया गया कि पढ़ाई और कंटेंट का स्तर बिल्कुल भी प्रभावित न हो। वहीं अब इसी मॉडल पर योगी आदित्यनाथ सरकार भी काम कर रही है। यूपी का चिकित्सा शिक्षा विभाग इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। अब यूपी में नर्सिंग के शैक्षणिक संस्थानों को भी बढ़ाया जाएगा। यहां 11 नवंबर को 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी शुरू करवाई जाएगी।