देश में पहली बार भोपाल नगर निगम 55 लोकेशन पर बेच रहा प्रापर्टी, शुरू हुआ 3 दिवसीय कार्यक्रम
भोपाल। राजधानी में आज देश के ऐसे पहले प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ हुआ है जिसमें नगर निगम खुद प्रापर्टी विक्रेता बना है। एमवीएम कॉलेज ग्राउंड में लगे इस एक्सपो में शहर की 55 लोकेशंस पर 3420 कमर्शियल-रेसिडेंसियल प्रापर्टी उपलब्ध हैं। शुरुआत में प्रॉपर्टी एक्सपो के बैनर पोस्टर में कुछ जनप्रतिनिधियों में अपनी तस्वीर के साइज को लेकर नाराजगी की बात निकल कर सामने आ रही थी हालांकि बाद में इसे आपसी सहमति से सुलझा लिया गया
इस प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ भोपाल महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किसन सूर्यवंशी ने किया। यह एक्सपो 21 अक्टूबर तक चलेगा। यहां हाउसिंग फॉर आल और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों की बिक्री की जाएगी। एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए ऑन दा स्पॉट रजिस्ट्रेशन काउंटर और डिजिटल सिग्नेचर काउंटर भी बनाया गया है। यहां लोगों को बैरागढ़ के आदर्श नगर, संत आसाराम नगर, शाहजहानाबाद के पुतलीघर, जागीराबाद मार्केट, बैरसिया बस स्टैंड, लक्ष्मी टॉकीज, नीलबड़, टीटी नगर, न्यू-मार्केट, एमपी नगर मल्टीलेवल पार्किंग, सुरेंद्र पैलेस, सनखेड़ी डुप्लेक्स, कटारा, दशहरा मैदान, कोलार समर्धा समेत कई जगहों की प्रॉपर्टी की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।