उज्जैन में सीएम ने किया साधु-संतों का सम्मान, बोले: देश के प्रमुख लोगों को भेजूंगा पत्र और महाकाल महाराज का प्रसाद
उज्जैन। एक दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज श्री महाकाल लोक की आयोजन समिति के साधु-संतों के साथ विचार-विमर्श कर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने श्री महाकाल लोक की आगामी व्यवस्थाओं को लेकर समिति द्वारा दिए गए सुझावों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में सीएम ने सफाई कामगारों का भी सम्मान किया। सीएम अब देश के प्रमुख लोगों को पत्र और बाबा महाकाल का प्रसाद भेजेंगे। साथ ही सीएम ने धर्मशाला का लोकार्पण किया।
उज्जैन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 6 करोड़ की लागत से बनी धर्मशाला का लोकार्पण किया। एक सीमेंट कंपनी के सहयोग से बनी इस 4 मंजिला धर्मशाला में 9 कमरे और 42 बिस्तरों की सुविधा है श्रद्धालुओं के लिए। साथ ही सीएम शिवराज श्री महाकाल लोक की आयोजन समिति के साधु-संतों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने श्री महाकाल लोक के संचालन के संबंध में साधु-संतों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि अगर हमने बाबा महाकाल की ऐसी दृष्टि नहीं बनाई होती तो आने वाली पीढ़ी धीरे-धीरे सब भूल जाती। इसलिए समुद्र मंथन, शिवजी की बारात, शिव पार्वती विवाह की कथा, गणेश-कार्तिकेय का जन्म, शिप्रा नदी की उत्पत्ति कैसे हुई यह सब श्री महाकाल लोक में बताया गया है।
महाशिवरात्रि समेत विभिन्न त्योहारों पर होगा भव्य आयोजन
सीएम ने संतों को प्रणाम करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से श्री महाकाल लोक का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। अब हमारे सामने एक चुनौती इसके सुव्यवस्थित संचालन की है क्योंकि भारी संख्या में लोग श्री महाकाल लोक आ रहे हैं अभी कई सुझाव आए हैं सभी का यही भाव है कि यह स्थान श्रद्धा स्थल है भगवान की भक्ति करने का स्थल है और इसकी पवित्रता बनी रहनी चाहिए यह संपूर्ण व्यवस्था हो। श्री महाकाल लोक में महाशिवरात्रि, गुड़ी, पड़वा का भी आयोजन होगा।