कल अमित शाह करेंगे एमपी में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ और नए एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास
- अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए साढ़े 7 हजार पुलिस जवान, 44 आईपीएस रखेंगे निगरानी
भोपाल। रविवार का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन बनने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने का शुभारंभ करेंगे और हिंदी की मेडिकल की पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इसके बाद अमित शाह ग्वालियर जाएंगे। वह ग्वालियर में राजमाता विजया राजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे।
अमित शाह के एमपी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी जिलों से साढ़े 7 हजार पुलिसकर्मियों और 44 पुलिस अधीक्षकों की ड्यूटी ग्वालियर और भोपाल में लगाई गई है। आज कार्यक्रम की तैयारियों को फाइनल रुप दिया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर करीब 12 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे। वह एमपी में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह मेडिकल की पढ़ाई के लिए हिंदी में तैयार की गई पाठ्य पुस्तकों का भी विमोचन करेंगे। अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एमपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। भोपाल एयरपोर्ट से लेकर लाल परेड मैदान तक करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी और 24 आईपीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है राजमाता विजया राजे सिंधिया टर्मिनल
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के बाद अमित शाह विशेष विमान से ग्वालियर जाएंगे। ग्वालियर में वह राजमाता विजया राजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। यह नया टर्मिनल नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अमित शाह ग्वालियर के मेला ग्राउंड में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वह विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि भी वितरित करेंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट से लेकर मेला ग्राउंड और जयविलास पैलेस तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए 5 हजार पुलिसकर्मी और 20 आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।