“शिव” के राज में बढ़ रहा हिंदी का गौरव, एमपी में शुरू होगी हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई
- सीएम शिवराज के डीपी और कवर फोटो बदलते ही तमाम जनप्रतिनिधियों ने बदली प्रोफाइल फोटो
भोपाल। शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा मध्य प्रदेश अब एक और नई उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कराएगा। शिवराज सरकार की इस पहल से पूरे मध्यप्रदेश के युवाओं में खुशी की लहर है। शुक्रवार को सीएम शिवराज द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कराने वाला देश का पहला राज्य बनने की डीपी और कवर फोटो लगाते ही सभी मंत्री, विधायकों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल दी।
मध्य प्रदेश में ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रतिभावान छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कौशल दिखाने के सुनहरा अवसर मुहैया कराने के लिए शिवराज सरकार ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। शिवराज सरकार 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने की शुरुआत कर रही है। शुक्रवार को सीएम शिवराज ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट की डीपी और कवर फोटो में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनने की फोटो लगाई है।
प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी बदली डीपी
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते ही एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी और कवर फोटो बदल दी। वहीं मंत्री विश्वास सारंग, प्रभुराम चौधरी, गोपाल भार्गव यशोधरा राजे सिंधिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया, बृजेंद्र सिंह यादव, सुरेश धाकड़ समेत सभी मंत्रियों, विधायकों और महापौरों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी और कवर इमेज बदलना शुरू कर दी। मध्य प्रदेश की जनता द्वारा प्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कराए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया जा रहा है।