उज्जैन को श्री महाकाल लोक के बाद अब मिलेगी रोपे-वे की सौगात, 2 मिनट में तय होगा 5 किलोमीटर का सफर
भोपाल। बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को अब केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे बनाने और केबल कार चलाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से प्रदेशवासियों से यह खुशखबरी साझा की है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लंबा रोप-वे बनाया जाएगा। 209 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस रोप-वे के लिए टेंडर को मंजूरी दे दी गई है। यह रोप-वे बनने से श्रद्धालु 2 किलोमीटर की दूरी महज 5 मिनट में तय कर लेंगे। इसका निर्माण कार्य जुलाई 2023 से शुरू होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ-साथ वाहन पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। वहीं केंद्र सरकार द्वारा उज्जैन के लिए 209 करोड रुपए की राशि मंजूर करने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी व्यक्त की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस सौगात के लिए मैं पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।