मल्लिकार्जुन खडगे पर सीएम शिवराज का तंज: कांग्रेस ने बलि चढ़ाने के लिए चुना है खडगे को
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार मल्लिकार्जुन खडगे ने खुद एक बयान देकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है। मल्लिकार्जुन खडगे के बलि के बकरे वाले बयान पर बीजेपी समेत तमाम दलों के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नतीजे क्या आएंगे सबको पता है लेकिन कांग्रेस ने तो सिर्फ मल्लिकार्जुन खड़गे को बलि का बकरा बनाने के लिए आगे किया है।
इस मामले पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस को पता है कि वर्ष 2023-24 में उसे कुछ मिलना तो है नहीं। इसीलिए जो यात्रा कर रहे हैं (राहुल गांधी) वो अध्यक्ष नहीं बने। ऐसे में अब कांग्रेस को कोई ऐसा व्यक्ति तो चाहिए था जिस की बलि चढ़ाई जाए इसलिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे साहब को चुना गया है। सीएम ने तंज कसा है कि शायद इसीलिए बुधवार को मीडिया से बातचीत में मल्लिकार्जुन खडगे के मुंह से बलि का बकरा जैसी बात निकली है। ज्ञात हो कि बुधवार को भोपाल दौरे के दौरान पीसीसी में मीडिया कर्मियों ने मल्लिकार्जुन खडगे से भविष्य में पीएम पद का दावेदार बनने को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर खडगे ने कहा था कि अगर बकरीद पर बच गया तो मोहर्रम में नाचूंगा। उनके इस बयान के बाद से कहा जा रहा था कि इशारों-इशारों में खड़गे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नाम पर केवल उनकी बलि चढ़ाई जा रही है उनका भविष्य खतरे में है।