शासकीय ऑडिटर लोगों से ब्लैंक चेक लेकर जबरन वसूल रहा था मोटी रकम, पुलिस ने आरोपी से बरामद किए 42 चैक
भोपाल। ऐशबाग थाना पुलिस ने ब्याज पर पैसे देकर मोटी रकम ऐंठने और चेक बाउंस कराने की धमकी देने वाले शासकीय ऑडिटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ब्लैंक चेक और कागज पर साइन करवा कर लोगों से 10 हजार रूपए के बदले ढाई लाख रुपए वसूलता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 42 ब्लैंक चेक, साइन किए 20 कोरे कागज समेत 10 पासबुक बरामद की हैं।
पुलिस के मुताबिक 42 वर्षीय दीन दयाल पिता पन्ना लाल विश्वकर्मा भीम नगर में रहते है। इन्होंने महालेखाकार कार्यालय में पदस्थ ऑडीटर कमल किशोर पिता घनश्याम मीणा से वर्ष 2021 में 10% ब्याज पर 10 हजार रूपए उधार लिए थे। जिसके एवज में कमल किशोर ने दीनदयाल से एक ब्लैंक चेक लिया था। 6 महीने तक 10% के हिसाब से ब्याज लेने के बाद कमल ने उसे जेल भिजवाने की धमकी देकर 20% की दर से 1 साल तक ब्याज वसूला। इसके बावजूद कमल आए दिन दीनदयाल को और अधिक पैसों के लिए धमकाने लगा। उसने एक वकील के माध्यम से 10 हजार रूपए के बदले 2 लाख 25 हजार रूपए देने का नोटिस भेज दिया। मंगलवार को युवक ने मामले की शिकायत ऐशबाग थाना पुलिस से की। पुलिस ने शिकायती आवेदन की जांच के बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को ब्याज पर पैसे दे रखे हैं।