एक बार फिर किसानों का सहारा बनेंगे शिवराज, फसलों की क्षति पर देंगे राहत राशि
भोपाल। पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश से कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अब इस मामले पर सीएम शिवराज ने गंभीरता दिखाते हुए किसानों को आश्वासन दिया है कि क्षति का आंकलन कर राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षति हुई है तो उसकी भरपाई भी करेंगे और संकट से प्रभावित किसानों को बाहर भी निकालेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाई-बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। वह चिंता न करें, मैंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। हम सर्वे भी करेंगे और उसके साथ-साथ क्षति का आंकलन करके राहत राशि भी किसानों को देंगे। सभी किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिले उसके मैंने निर्देश दिए हैं, सारी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है। सीएम ने भरोसा दिलाया कि किसान भाई चिंता न करें मैं आपके साथ खड़ा हूं, सरकार साथ खड़ी है।