सीएम शिवराज ने लौटाया उज्जयिनी का गौरव, श्री महाकाल लोक में 8 जगहों के अंग्रेजी नाम बदलकर हिंदी में किए
उज्जैन। पीएम मोदी द्वारा उज्जैन में किए जाने वाले श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में है। वहीं इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए श्री महाकाल लोक से जुड़ी आठ जगहों के नामों को अंग्रेजी के बजाय अब वैदिक हिंदी में कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्जयिनी को वापस से उसका गौरव लौटाने के लिए श्री महाकाल लोक में स्थित जगहों के इंग्लिश नामों को हिंदी में किया गया है। वहीं इससे पहले भी सीएम शिवराज ने शिप्रा नद नदी के नजदीक होटलों के नाम अंग्रेजी में होने पर चिंता जताई थी जिसके बाद नामों को हिंदी में करने के निर्देश जारी हुए थे। बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को करीब 3 घंटे तक पीएम मोदी उज्जैन में रहेंगे वह यहां महाकाल लोक के लोकार्पण के साथ ही बाबा महाकाल की पूजा अर्चना भी करेंगे। अब पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर उज्जैन को 11 अक्टूबर तक के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया जा रहा है।
इन आठ जगहों के नाम में हुआ बदलाव
उज्जैन के श्री महाकाल लोक में बनाए गए विजिटर फैसिलिटी सेंटर को अब मानसरोवर कहा जाएगा, मिडवे जोन को मध्यांचल, कमर्शियल प्लाजा को त्रिवेणी मंडपम, लोटस पॉन्ड को कमला सरोवर, नाइट गार्डन को संध्या वाटिका, गजिबो प्लाजा को त्रिपथ और भैरव मंडपम तथा डेक-1 को अवंतिका और डेक-2 को कनक शृंगा कहा जाएगा।