नशे के खिलाफ एक्शन मोड में “शिव”राज, नशे के सौदागरों को पकड़ने इनफॉर्मस होंगे तैनात

भोपाल। सीएम शिवराज ने शनिवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और सीएम जनसेवा अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीजीपी, एसीएस, सीएस मौजूद रहे, साथ ही विभिन्न जिलों के कलेक्टर-एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि नशे के सौदागरों पर ठोस कार्रवाई करें, वहीं उन्होंने प्रदेश की बहन-बेटियों से दुराचार करने वालों को नेस्तनाबूद करने के लिए बुलडोजर चलवाने की बात कही।

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाए। स्कूल,कॉलेज के आसपास छोटी-छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती हैं, कई जगह हुक्का लाउंज संचालित हो रहे हैं ये युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है हमें युवा पीढ़ी को बचाना है। अब ऐसे नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए इनफॉर्मर सक्रिय किए जाएंगे, हुक्का लाउंज तत्काल बंद करवाएं। नशे के अवैध कारोबार और हुक्का लाउंज में हुक्का पिलाने की सूचना देने वाले को सम्मानित करने के लिए जल्द ही नई स्कीम बनाई जाएगी। उन्होंने पहले चरण में नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए और अगर इसके बाद भी कहीं कोई हुक्का लाउंज या नशे का अवैध कारोबार पाया गया तो संबंधित एसपी और थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सड़कों के रीस्टोरेशन पर ध्यान दें कलेक्टर्स: सीएम

सीएम शिवराज ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि अपने जिले की सड़कों की मरम्मत पर ध्यान दें। सारे काम रोककर सबसे पहले उन सड़कों का रीस्टोरेशन करवाया जाए जो बारिश में खराब हो गई थी। अधिकारियों को सड़कों के रीस्टोरेशन का काम पहली प्राथमिकता में करवाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सभी कमिश्नर,कलेक्टर को जल जीवन मिशन के तहत लोगों को घर-घर टोटी वाला पानी उपलब्ध करवाने पर जोर दिया।

करप्शन पर अपनाएं जीरो टॉलरेंस: शिवराज

शुक्रवार को इंदौर के एक टीआई द्वारा गदर करने और वसूली करने के मामले पर सीएम शिवराज ने नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि डीजीपी, आईजी, एसपी और कलेक्टर ध्यान दें करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस है। जो लोग गड़बड़ कर रहे हैं उनकी सूची बनाओ। जरूरत पड़ने पर करप्ट अधिकारियों पर ईओडब्ल्यू के छापे भी पडेंगे।

सीएम राइज स्कूल पर फोकस करने के निर्देश

बैठक में सीएम ने कलेक्टर्स समेत तमाम अधिकारियों से कहा कि सीएम राइज स्कूल योजना बहुत महत्वकांक्षी योजना है। सभी कलेक्टर सीएम राइज स्कूल पर फोकस करें और स्कूलों की प्रतिष्ठा बढ़ाकर शिक्षा का स्तर ठीक करें। इस बात पर भी खुशी जताई कि चिकित्सा के क्षेत्र में काफी काम हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि दवाइयों समेत सारी चीजें अस्पताल में उपलब्ध रहें।

पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाने के निर्देश

सीएम जन सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कहीं एक ही जिले के ब्लॉक में ज्यादा लोग सिलेक्ट हो रहे हैं तो कहीं ज्यादा रिजेक्ट हो रहे हैं आखिर इतना अंतर क्यों आ रहा है। उन्होंने निवाड़ी कलेक्टर और अधिकारियों से कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा शिविरों में ठीक से काम न होने की शिकायत की जा रही, कलेक्टर और निवाड़ी की पूरी टीम इस ओर ध्यान दें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों विधायकों सांसदों को भी सीएम जन सेवा अभियान का जनता को लाभ दिलाने के लिए मैदान में उतरने के लिए कहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us