सीएम ने किया 26 औद्योगिक संरचनाओं का लोकार्पण, युवाओं से कहा: आप स्टार्टअप के आइडियाज लाए, लोन की गारंटी हम लेंगे
सीहोर। मध्य प्रदेश का औद्योगिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। सीएम शिवराज ने आज बुधनी में औद्योगिक क्लस्टर क्षेत्र, इनक्यूबेशन सेंटर समेत कुल 26 औद्योगिक संरचनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह औद्योगिक संरचनाएं 471 हेक्टेयर में 5531 करोड़ 51 लाख रुपए से बनेंगी और इससे करीब 59 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम में सीएम ने युवाओं से स्टार्टअप शुरू करने के लिए नए-नए इनोवेटिव आइडियाज लाने पर लोन की गारंटी देने की बात कही।
गुरुवार को बुधनी में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम ने मंच से कहा कि सलकनपुर वाली मैया की कृपा सभी बेटा-बेटियों पर बनी रहे। जब मैं कोरोना काल में अस्पताल में भर्ती था तब मन में विचार आया कि युवाओं को रोजगार से जोडने ऐसे कार्यक्रम बनाए जिससे हर माह 2 लाख लोगों को रोजगार मिले। बीते 8 महीनों में हम 25 लाख लोगों को स्वरोजगार से जोड़ चुके हैं। रोजगार के अलग-अलग प्रकार हैं केवल सरकारी नौकरी ही रोजगार का माध्यम नहीं है। जल्द पीएससी की भी भर्ती चालू हो रही है साथ ही 1 साल के अंदर विभिन्न विभागों में 1 लाख सरकारी भर्तियां होंगी।
नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाला बनो: शिवराज
सीएम ने युवाओं से कहा कि आप लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ही हमने सीएम उद्यम क्रांति योजना बनाई, इसमें 50 हजार से लेकर 50 लाख तक का लोन दिया जाता है। आपके लोन की गारंटी शिवराज मामा, भाजपा सरकार लेगी, हम 3% ब्याज भी जमा करवाएंगे। अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा युवा इस योजना का लाभ ले चुके हैं, आप लोग नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनो। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, सीएम ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, संत रविदास स्वरोजगार की योजनाएं आपके लिए हैं। 2 लाख 2 हजार लोगों को स्वरोजगार के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं। कई बहनें भी अजीविका मिशन के तहत योजनाओं का लाभ उठा रही हैं।
बुधनी में बनेगा खिलौना क्लस्टर, मेडिकल कॉलेज
सीएम शिवराज ने कहा ज्यादातर खिलौने पहले चीन से आते थे हम चाहते हैं कि बुधनी के खिलौने पूरे देश में धूम मचा दें। बुधनी के परंपरागत कारीगर बुधनी घाट में खिलौने बनाएंगे, खिलौने बिकवाने में सरकार मदद करेगी। हाईवे के समीप इनको जमीन देकर खिलौने की फैक्ट्री बनाएंगे। लोगों को संकल्प दिलाया कि चीन का सामान नहीं बल्कि स्वदेशी सामान अपनाएं। अब युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जल्द ही बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनेगा।
11 अक्टूबर को दीप जलाएं, शिव स्तुति करें: सीएम
बुधनी में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम ग्राम तालपुरा स्थित सीएम जन सेवा अभियान शिविर के कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम ने जनता को बताया कि अब जिले में रोजगार के लिए परिवारों को पात्रता के अधिकार पर दो-दो भैंस दी जाएंगी जिसका आधा पैसा बैंक से फाइनेंस होगा और आधा पैसा सरकारी खजाने से जमा किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम ने इस योजना से लाभान्वित ग्रामीणों से बात की और पूछा कि कहीं कोई समस्या हो तो बताएं। उन्होंने ग्रामीणों से 11 अक्टूबर को “श्री महाकाल लोक” के प्रथम चरण के लोकार्पण के समय अपने-अपने घरों में दीप जलाने और शिव स्तुति करने की अपील की।