रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने भारत के दूसरे सीडीएस
दिल्ली। भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के 9 महीने बाद देश को नया सीडीएस जनरल मिल गया। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश कर दूसरा सीडीएस बनाया गया है। अनिल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 में रिटायर हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया सीडीएस बनाया गया है। ज्ञात हो कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के पास से सीडीएस का पद खाली था। अनिल चौहान ईस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं। इन्होंने वर्ष 2019 में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाडे के बाद यह पद संभाला था। इनको परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल समेत कई अवार्ड मिल चुके हैं।