शहीद मनीष विश्वकर्मा की प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण, बोले: जल्द खुजनेर में प्रारंभ करेंगे महाविद्यालय

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में अगस्त 2020 को शहीद हुए सेना के जवान मनीष विश्वकर्मा के पैतृक ग्राम राजगढ़, खुजनेर में उनकी प्रतिमा लगाई गई है। बुधवार को शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं में देशभक्ति का जोश भरते हुए कहा कि पूजे न शहीद गए तो फिर यह पंथ कौन अपनाएगा, तोपों के मुंह से कौन अकड़ अपनी छातियां अड़ाएगा। चूमेगा फन्दे कौन, गोलियां कौन वक्ष पर खाएगा। अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा। पूजे न शहीद गए तो फिर यह बीज कहाँ से आएगा, धरती को मां कह कर, मिट्टी माथे से कौन लगाएगा। इसलिए शहीद की पूजा करने, आज आप सब के साथ मैं खुजनेर में हूं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान न करे किसी भी जवान को अपनी जान गंवानी पड़े, लेकिन अगर देश के लिए कोई जान देगा तो हम एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देते हैं। हमने शाहिद मनीष विश्वकर्मा के परिवार को भी सम्मान निधि दी है। 60 लाख रुपए शहीद की पत्नी को और 40 लाख रुपए माता-पिता के खाते में जमा करवाए हैं। हमने परिवार में एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने की बात की थी और उसी के तहत शहीद की पत्नी को नौकरी दी गई है। खुजनेर को जो भी सुविधाएं मिली है वह बीजेपी सरकार के समय ही मिली है, मोहनपुरा और कुंडालिया बांध भी बीजेपी सरकार ने ही बनवाए हैं। हमने शहर के विकास के लिए धन की कभी कमी नहीं रहने दी, अगले सत्र से यहां महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा, जनसंख्या के हिसाब से ऑडिटोरियम भी बनाएंगे। मुझे कई आवेदन मिले हैं इन आवेदनों को भी ठीक ढंग से देखा जाएगा। यहां सीएम जन सेवा अभियान के तहत 350 शिविर लग चुके हैं।

नारी शक्ति पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे: शिवराज

सीएम शिवराज ने बताया कि जब यहां बीजेपी की सरकार नहीं थी तो बेटियों से बदसलूकी मारपीट हुई थी। तब भी मैं वहां गया था और आज भी मैं यहां आया हूं। भगवान न करे कभी बेटियों से अत्याचार हो, हम खुजनेर की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने मंच से चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति बहन-बेटियों की तरफ गलत नजर से देखेगा या अपराध करेगा तो उस व्यक्ति को फांसी के फंदे पर मध्यप्रदेश की धरती पर लटकाया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us