एमपी के 46 निकायों में पूरा हुआ मतदान, 30 सितंबर को आएंगे नतीजे
भोपाल। मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में मंगलवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। बताया जा रहा है कि 67% वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों के आसपास तैनात किया गया था।
46 नगरीय निकायों में 3397 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अब तक कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं इनमें नगरी निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला से एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मंगलवार को प्रदेश में कुल 814 वार्ड पर मतदान हुआ। निर्धारित समय पर मतदान पूरा हो सके इसके लिए 1212 मतदान केंद्र बनाए गए थे, खबर लिखे जाने तक लगभग 67% मतदान होने की जानकारी मिली है। वहीं बीजेपी के पास चुनाव में कांग्रेस के नेताओं द्वारा गडबड करने की 17 से अधिक शिकायत आई हैं। सबसे अधिक शिकायतें छिंदवाड़ा और अलीराजपुर से आई हैं।