एमपी में लगेंगी 26 औद्योगिक संरचनाएं, 59 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं को जल्द ही रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं। व्यवसाय के अनुकूल मध्य प्रदेश के वातावरण को देखते हुए अब इनवर्टर्स का रुख मध्य प्रदेश की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज के प्रयासों से अब मध्य प्रदेश को नई सौगात मिलने जा रही है। सीएम शिवराज 29 सितंबर को बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में 26 औद्योगिक संरचनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।
एमएसएमई विभाग के सचिव पी नरहरि ने बताया कि सीएम शिवराज मध्य प्रदेश के 11 जिलों के 16 औद्योगिक कलस्टर और 3 औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही वह 4 जिलों के 3 औद्योगिक कलस्टर, एक औद्योगिक क्षेत्र, 2 इनक्यूबेशन सेंटर और एक स्टार्टअप का लोकार्पण करेंगे। बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति और वितरण पत्र भी प्रदान करेंगे। इस दौरान इंदौर, नीमच, भोपाल और बुरहानपुर के क्लस्टर, विकासकर्ता, उद्यमियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
2 लाख 2 हजार 429 युवाओं को किया जाएगा ऋण वितरित
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, आजीविका मिशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, रविदास स्वरोजगार योजना और डॉ अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 2 लाख 2 हजार 429 युवाओं को राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वरोजगार के लिए ऋण वितरित किया जाना संभावित है।