सीएम शिवराज का सख्त एक्शनः आईटीआई छात्रा को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी के घर पर चला हथौड़ा
भोपाल। आईटीआई की छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले मुख्य आरोपी पर सीएम शिवराज की सख्ती बरकरार है। सीएम शिवराज के सख्त निर्देश के बाद सोमवार को आरोपी के घर पर जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे तोड़वा दिया। सीएम शिवराज ने प्रदेश की बेटियों से अपराध करने वाले आरोपियों को नेस्तनाबूद करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब पुलिस आरोपी के कब्जे से बरामद मोबाइल से डाटा रिकवर करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एमएमएस डिलीट कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक आईटीआई छात्रा ने कुछ दिन पहले आईटीआई कॉलेज परिसर में कपड़े बदलने के दौरान दो युवकों द्वारा उसका अश्लील एमएमएस बनाकर एक अन्य युवती की मदद से उसे ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच में पता चला कि अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के भीम नगर में रहने वाले राहुल यादव ने छात्रा का एमएमएस बनाया था और वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया था लेकिन पुलिस को उससे कोई वीडियो नहीं मिला केवल कुछ फोटोज मिली हैं। सोमवार दोपहर भोपाल जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने आरोपी के मकान पर हथोड़े चलवाकर उसे तोड़वा दिया। वहीं अब पुलिस आरोपी के मोबाइल से डाटा रिकवर कर वीडियो प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।