अमृत सरोवर बनाने में एमपी में अव्वल बुरहानपुर, सीएम ने मंच से की कलेक्टर की तारीख

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अलीराजपुर के ग्राम भीलाखेड़ी और बुरहानपुर के दबाली खुर्द में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के कार्यक्रम में शामिल हुए। अमृत सरोवरों के निर्माण में बुरहानपुर जिले के अव्वल रहने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से बुरहानपुर कलेक्टर की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में अधिकारियों ने उन्हें जन हितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन की पूरी जानकारी दी। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब तक कितने लोगों को लाभ मिला इसकी भी जानकारी ली। साथ ही ग्रामीण अंचलों में घर-घर राशन पहुंचाने की मुहिम की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को चेक वितरित किए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग शिविर लगाओ और गांव-गांव जाकर किसान भाईयों को जन हितेषी योजनाओं का लाभ दिलवाओ। उन्होंने एक बार फिर यह बात दोहराई कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है उसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और उसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। साथ ही देश में पीएम मोदी के आने के बाद हुए क्रांतिकारी परिवर्तन के बारे में बताया और कहा कि दुनियाभर के देश आज कह रहे हैं कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई अगर कोई बंद करवा सकता है तो वह पीएम मोदी हैं। पीएम मोदी के प्रयासों से ही एक बार फिर नेपा मील चालू हुई है। मुख्यमंत्री ने नेपा नगर की जनता को भरोसा दिलाया कि नेपानगर के विकास में हम धन की कमी नहीं आने देंगे।
मुख्यमंत्री ने मंच से की कलेक्टर की तारीफ
बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मुझे यह कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह बहुत व्यवस्थित काम करते हैं। जो काम उन्हें दिया जाता है पूरी लगन से पूरा करते हैं जिसकी वजह से बुरहानपुर मध्य प्रदेश में हर काम में सबसे अग्रणी जिला रहता है। अमृत सरोवर के निर्माण से लेकर घर-घर पानी पहुंचाने तक उन्होंने उत्कृष्ट काम किया।