जानिए आखिर ऐसा क्या हो गया कि सीएम शिवराज को फोन पर ही संबोधित करनी पड़ी जनसभा
छिंदवाडा। कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में गुरुवार को सीएम शिवराज ने कई जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस सरकार के समय जनता से हुए छल के बारे में बताया। इसके बाद सीएम शिवराज का अगला दौरा बालाघाट के मलाजखंड और केंदाटोला का था। हालांकि अचानक मौसम बदलने के कारण सीएम को अपना बालाघाट दौरा रद्द करना पड़ा। सीएम ने बालाघाट के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छिंदवाड़ा हेलीपैड से ही बालाघाट की जनता को फोन के माध्यम से संबोधित किया। सीएम ने भरोसा दिलाया कि उक्त परिषद में बीजेपी की सरकार बनते ही वह बालाघाट आएंगे और विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति देंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बालाघाट की जनता से कहा विपरीत मौसम के कारण आज मैं सीएम जन सेवा शिविर में नहीं आ पा रहा हूं इसके लिए आप सभी लोगों से क्षमा मांगता हूं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आपके गांव आऊंगा और आपसे संवाद करूंगा। उन्होंने कहा कि सीएम जन सेवा अभियान का उद्देश्य है कि आप लोगों का योजनाए लाभ सरलता से मिले। सभी पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी स्वयं गांव-गांव जाकर पात्र हितग्राहियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने मलाजखंड के लोगों को कहा कि आप लोग चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को आशीर्वाद दीजिए और नगर पालिका में बीजेपी की सरकार बनाइए। अगर मैं आज आता तो केवल स्पीच होती लेकिन जब मैं सरकार बनाकर आपके यहां आऊंगा तो शिविर भी लगेगा और विकास कार्यों की स्वीकृति भी दूंगा।