जानिए लंपी को लेकर गौपालकों के लिए क्या है सीएम शिवराज का संदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश में भी अब अन्य राज्यों की तरह लंपी वायरस तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार दोपहर सीएम शिवराज ने वीडियो संदेश के माध्यम से जनता से अपील की कि सब लोग अलर्ट हो जाएं, जिस तरह से हमने कोविड-19 से बचाव के लिए लड़ाई लड़ी थी वैसे ही अब हम गोवंश के बचाव के लिए भी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने जनता से कहा कि लंपी वायरस के लक्षण दिखने पर संक्रमित पशु को बाकी पशुओं से तुरंत अलग रखें और दवा का छिड़काव करवाएं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो यह हमारा मूल मंत्र है। पशुधन पर लंपी वायरस बीमारी के रूप में एक गंभीर संकट आया है। गौमाता हो या बाकी पशु यह सब हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करते हैं। हम सब का संकल्प है कि लंपी वायरस के संकट से इन्हें बचाए। सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी और इस वायरस से बचाव के हर संभव प्रयास करेगी। प्रदेश सरकार लंपी वायरस से बचाव की वैक्सीन पशुओं को फ्री में लगा रही है।
लक्षण पहचाने और अलर्ट रहे: सीएम
सीएम ने जनता से अपील की कि वह पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण दिखते ही अलर्ट हो जाएं इस वायरस से संक्रमित होने पर पशुओं को बुखार आने लगता है और वह सुस्त हो जाते हैं। पैरों में सूजन आ जाती है, आंखों से पानी और मुंह से लगातार लार निकलने लगती है। शरीर में दाने पड़ने लगती है और छोटे-छोटे घाव के निशान दिखाई दिखने लगते हैं। इस प्रकार के कोई भी लक्षण दिखने पर लोग तुरंत अलर्ट हो जाएं और पशु चिकित्सकों से अवश्य परामर्श लें, साथ ही संबंधित अधिकारी को अवगत कराए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लंपी वायरस से मृत पशुओं के शवों को खुले में न छोड़े बल्कि गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दफनाए।