नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवार सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। बताया जा रहा है कि ब्रेन डैमेज हो जाने के कारण उन्हें करीब 42 दिनों में एक बार भी होश नहीं आया था।
मशहूर कॉमेडियन 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली में होगा। वह करीब 42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टरों और राजू श्रीवास्तव के परिजनों को उम्मीद थी कि वह जल्द स्वस्थ होंगे लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन फंक्शन बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा था। दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली एम्स से राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर उनके दशरथपुरी स्थित घर द्वारका ले जाया गया है।
अचानक ब्लड प्रेशर घट जाने से हुआ निधन
बुधवार सुबह इलाज के दौरान अचानक से राजू श्रीवास्तव का ब्लड प्रेशर कम हो गया था। डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका है। राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी, एमपी के सीएम शिवराज, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत राजनीतिक और बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।