पशुओं को वायरस से बचाने सीएम शिवराज का ऐलान: कोविड की तरह लंपी वायरस से भी युद्ध स्तर पर लड़ेंगे
भोपाल। देश भर में तेजी से बढ़ रहे लंपी वायरस को लेकर सीएम शिवराज अलर्ट मोड पर आ गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह मंत्रालय में आपात बैठक बुलाकर प्रदेश में लंपी वायरस की मौजूदा स्थिति और उससे बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव, एसीएस पशुपालन, पीएस समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा गौ-सेवक, जनप्रतिनिधि और समाज के बांकी लोगों समेत हम सभी को मिलकर इस बीमारी को रोकना है। अब यह वायरस 26 जिलों में है तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, यह हमारी ड्यूटी है कि हम इस बीमारी को खत्म करें। बैठक में सीएम को अधिकारियों ने बताया कि अब तक के सर्वे में लंपी वायरस से ग्रसित पशुओं की संख्या 7686 है और इस वायरस से 101 पशुओं की मृत्यु हुई है, जबकि 5432 पशु स्वस्थ हुए हैं।
कोविड की युद्ध स्तर पर लंपी वायरस को रोकने में जुटेंगे: सीएम
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि आप लोगों ने जो आंकड़े बताए हैं वह चिंता पैदा कर रहे हैं। जिस तरह से दूसरे राज्य में लंपी वायरस से पशुओं की तडप-तडपकर मौतें हुई है वह सबने देखी है। हमें वैसी स्थिति किसी भी हालत में मध्यप्रदेश में पैदा नहीं होने देना है। कोविड की तरह लंपी वायरस को भी सरकार गंभीरता से लेगी। जिस प्रकार शिवराज सरकार ने कोविड के खिलाफ जंग लड़ी थी वैसे ही अब लंपी वायरस को रोकने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाएगा। वर्तमान में इस वायरस को रोकने के लिए एमपी में बायो सिक्योरिटी और बायोसेफ्टी वेक्टर कंट्रोल मेजर्स अपनाए जा रहे हैं।