अपराधियों पर खौफ बनाने भोपाल पुलिस ने की कॉबिंग गस्त, 726 वारंट कराए तामिल
भोपाल। शहर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद से लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भोपाल पुलिस के 1300 अधिकारी-कर्मचारियो ने महज 6 घंटे की कॉम्बिंग गश्त में 726 वारंट तामिल कराए। साथ ही 3 जिला बदर आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
भोपाल में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद से अब तक कुल 4 काम्बिंग गश्त में लगभग पुलिस ने 2096 स्थाई व गिरफ़्तारी वारंट तामिल कराए हैं। सोमवार रात 11 बजे एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने कंट्रोल रूम में सभी पुलिसकर्मियों को वारंट तामिल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थानों में 5-5 टीमें बनाकर ईनामी व फ़रार आरोपियों की सूची देकर क्षेत्र में रवाना किया। मंगलवार सुबह करीब करीब 5 बजे तक पुलिस ने 796 वारंट तामील कराए।