जनता को सीएम शिवराज ने बताया कैसे कांग्रेस ने भारत को तोड़ने का षड्यंत्र किया

भोपाल। रतलाम के सैलाना और झाबुआ के पेटलावद में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने जनता को बताया कि किस तरह से कांग्रेस ने धारा 370 लागू करके कश्मीर को भारत से अलग करने का षड्यंत्र किया था। वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है लेकिन कांग्रेस को यह सहन नहीं हो रहा।
झाबुआ के पेटलावद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन इस बीच उनके ही लोग कांग्रेस छोड़ो अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां देखो वहां लोग कांग्रेस को छोड़-छोड़कर जा रहे हैं। कांग्रेस हर जगह टूट रही है, बिखर रही है। सीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए 35 करोड 7 लाख रुपए की लागत से सैलाना में सीएम राइज स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने की बात कही, ताकि वहां पर ऐसा स्कूल बने जो प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा को मात दे और गरीबों, सामान्य वर्ग के किसान परिवार के बेटे-बेटियों को पढ़ा कर उनको आगे बढ़ाने का काम हो।
जनता और भांजे-भांजियों का अपमान नहीं सहूंगा: शिवराज
सीएम ने बताया कि झाबुआ के एसपी ने बच्चों से ठीक ढंग से बात नहीं की बदतमीजी की तो मैंने झाबुआ के एसपी को सस्पेंड कर दिया। हमारे भांजे-भांजियों का अपमान करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करुंगा। सीएम ने कहा जो भी गड़बड़ करते हैं वह सावधान हो जाएं।ये अधिकारी जनता के लिए ही नौकरी करते हैं और उसी की तनख्वाह मिलती है। अगर जनता का किसी ने अपमान किया, तंग किया तो मैं नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा।

सैलाना के विकास के लिए सही व्यक्ति चुने: सीएम
रतलाम के सैलाना में सीएम शिवराज ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सैलाना के विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने जनता से निवेदन किया कि अगर नगर पंचायत में कांग्रेस की सरकार बन गई तो विकास के काम ठप हो जाएंगे इसलिए आपसे आग्रह है कि सैलाना के विकास के लिए सही व्यक्ति को चुने।