कूनो के बाद अब उज्जैन को बड़ी सौगात देने फिर एमपी आएंगे पीएम मोदी
- 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे महाकालेश्वर कॉरिडोर का लोकार्पण, सीएम शिवराज ने कॉरिडोर का किया निरीक्षण
उज्जैन। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क को 8 अफ्रीकन चीतों की सौगात देने के बाद अब एक बार पीएम मोदी मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने आएंगे। 11 अक्टूबर को पीएम मोदी महाकाल काॅरीडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण करने उज्जैन आएंगे। आज स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाकालेश्वर धाम में चल रहे मंदिर विस्तारीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने सीएम शिवराज, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री डॉ मोहन यादव को गोल्फ कार्ट में बैठाकर महाकाल कॉरिडोर में चल रहे कार्यों का अवलोकन कराया।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज ने भारत माता के अद्भुत मंदिर का निर्माण कराया है। उन्होंने ऐसे दिव्य मंदिर का निर्माण कराया जिसे देखो तो बस देखते ही रह जाओ। कई महापुरुषों के नामों पर मार्गों के नाम रखे जाते हैं इसलिए आज मेरे मन में भी यह भाव आया कि लालपुर मार्ग से हरसिद्धि माता मंदिर चौराहे तक जो सड़क बनी है अब उसे सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के नाम से जाना जाए। सीएम ने कहा स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी की प्रतिमा हमेशा हमारी आंखों के सामने रहती है उनके चेहरे पर जो तेज था और वाणी में जो ओज था उसे हम कभी भी नहीं भुला सकते।
महाकाल कॉरिडोर का किया निरीक्षण
स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान महाकालेश्वर धाम क्षेत्र में चल रहे मंदिर विस्तारीकरण के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां सीएम शिवराज ने बताया कि पीएम मोदी महाकाल महाराज की नगरी उज्जैन में बन रहे महाकाल काॅरीडोर के प्रथम चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम में उज्जैन के साथ ही मध्य प्रदेश का हर गांव, शहर जुड़े इसकी भी पूरी योजना हम लोग बना रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि महाकाल भगवान की कृपा से हम इस नगर और पूरे प्रदेश को और आगे ले जा पाएंगे।