रीवा में युवती से गैंगरेप मामले में अधिकारियों को सीएम के निर्देश: कोई दया नहीं, नेस्तनाबूद करें आरोपियों के सभी ठिकाने
भोपाल। रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित बहुति जलप्रपात के निकट अष्टभुजी माता के दर्शन करने दोस्त के साथ मंदिर गई युवती से गैंगरेप के मामले में सीएम शिवराज सख्त रुख अपनाए हुए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा हमारे लिए नारियों, बहन, बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है। मामले के तीन आरोपियों के अवैध ठिकाने पर रविवार को शिवराज मामा का बुलडोजर चला था वहीं अब सोमवार को पकड़े गए दो आरोपियों के भी अवैध ठिकानों पर शिवराज सरकार बुलडोजर चलवाएगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले की सूचना मिलते ही रीवा पुलिस प्रशासन को युवती से गैंग रेप करने वाले सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने और कठोर से कठोर सजा दिलवाने के आदेश दिए थे। रविवार शाम पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया था। सोमवार सुबह रीवा पुलिस ने दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है जबकि अभी भी एक आरोपी फरार है। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा जिले के कलेक्टर, आईजी, एसपी ने पूरी कार्रवाई का अपडेट लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा इस तरह के जघन्य अपराध के लिए कोई क्षमा की गुंजाइश नहीं है ऐसे आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद करें। साथ ही सीएम ने अधिकारियों से पीड़िता के उपचार की जानकारी ली।